Sunday, March 13, 2011

दोस्ती

दोस्त होता है जीवन में ज्यो विस्तृत आकाश सा
प्राण प्रवाहित करता है विपदा में बन जीवन के श्वास का

दोस्त का ना दिल दुखाना जाने या अनजाने में
उसे कभी हीन न समझना धन पद शिक्षा के अभिमान में
...दोस्त के मन का हर शब्द भी होता है सरल भाव का
दोस्त होता है जीवन में ज्यो विस्तृत आकाश सा

दोस्त ही दीपक बन जलने की सिख देता है
हर विपरीत हवा में निर्भय चलना वोही सिखाता है
वाणी से ही नहीं जीवन में अभ्यास आचरण के वृक्ष का
दोस्त होता है जीवन में ज्यो विस्तृत आकाश सा

दोस्त के निकट पहुंचकर देखना जब भी मन असहाय हो
मूल्यहीन है उसके सन्मुख भले ही बड़े-बड़े अनुदाय हो
उसके आंचल में थम जायेंगे चाहे भीषण तूफ़ान सा
दोस्त होता है जीवन में ज्यो विस्तृत आकाश सा

मन मरुस्थल हो जाता है सुख जाते नयनो के नीर
पर दोस्त के प्यार को ना आँका जाता वो होता है धीर
कही नहीं मिलती जब दूर-दूर आशा की किरण
दोस्त ही लौ बन उठाता वो होता रूप इश्वर का
दोस्त होता है जीवन में ज्यो विस्तृत आकाश सा

No comments:

Post a Comment