Sunday, March 13, 2011

सबसे बड़ा रुप्प्या

ज़िन्दगी की रफ़्तार तो देखो
अपने कदमो की चाल तो देखो
फैशन की ये भीड़ केसी
हर मिनट बदलाव देखो
दो घंटे में बदल जाती है
...बालो की स्टाइल
आजकल के छोरे छोरीया
की झूठी Smile
मन से है दुखी पर
क्या करते दिखावा
इधर उधर से मांग कर
पहनते है पहनावा
बाप का पैसा रोब है ऐसा
जेसे खुद की है मेहनत
अय्याशी में उड़ा उड़ा कर
क्या दिखाते शानो शोकत
न जेब में पैसा है दोस्त भी ऐसा
दोनों का एक ही विजन
मारो लूटो कही से मिले
बस अपने को धन
पैसा ही अब माइ बाप हमारा
माबाप की न है कीमत
बस एक ही उद्देश्य हमारा
केसे भी जीने का
बस एक ही रव्व्या
इस दुनिया में यारो
सबसे बड़ा रुप्प्या.......
~स्वाति(सरू)जैसलमेरिया

No comments:

Post a Comment